जयपुर, 6 जनवरी। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी
कर राज्य के 12 जिलों के 7 हजार 973 गांवों को गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित किया है। इस बारे में
संबंधित अधिनियम की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान प्रभावित गांवों में अधिसूचना के प्रकाशित होने
से 15 जुलाई
तक लागू रहेंगे।
अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले के 463 गांवों को अभाव ग्रस्त घोषित किया है। इसी तरह बांसवाड़ा
के एक हजार 499, बाड़मेर के एक हजार 821, बीकानेर के 726, नागौर के एक हजार 570, झुंझुनूं के 49, जोधपुर के 958, चूरू के 75, राजसमन्द के 142,
पाली के 36,
जैसलमेर के 615 एवं सीकर के 19 गांवों को अभाव ग्रस्त घोषित
किया है।
No comments:
Post a Comment