Monday, January 7, 2013


सिरोही, 7 जनवरी।       जिले में गणतंत्र दिवस, 2013 को भव्य एवं समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए सोमवार को कलेट्रेट कार्यालय के सभा भवन में जिला कलेटर मदनसिंह काला की अध्यक्षता में जिलाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
       बैठक में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कार्यक्रमों के व्यवस्थित गौरव मय मर्यादित रूप से मनाए जाने के एवं सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों  को जिम्मेदारियॉ सौपी।
        बैठक में उन्होने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसके सफल संचालन के लिए जिले में 26 जनवरी  को गणतंत्र  दिवस के उपलक्ष्य में अरविन्द क्रीडा स्थल पर विभिन्न कार्यक्रत आयोजित किए जाएगे इसके लिए मुख्य समारोह में कुछ नवाचार हो जिससे की आम जन की भागीदारी अधिकाधिक हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में निकलने वाली झांकियों में नयापन होने के साथ ही फ्लेगशीप योजनाओं का भी समावेश किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह  का आरंभ मुख्य अतिथि के राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के साथ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा और सामुहिक मार्च पास्ट का आयोजन होगा। महामहिम राज्यपाल महोदया के संदेश का पठन किया जाएगा। इस अवसर पर पारितोषिक वितरण , छात्रों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य व गीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।
              इसी प्रकार गणतंत्र  दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सर.के.एम. स्कूल के विकास मंच पर सांय 7 बजे से 9.30 बजे तक देश भित से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाएं हिस्सा लेगें। बैठक में इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुित की गई है, जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित होगें। इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए चर्चा की गई।   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस.पंवार, अति0 जिला कलटर राजेन्द्र कुमार मीणा संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।        

No comments: