सिरोही, 07 जनवरी। जिला कलेटर मदनसिंह काला ने कहा कि जनहित के कार्य किसी भी सूरत में रूके नहीं और पात्र
व्यित को लाभ मिले, इस बात की अधिकारी सुनिश्चित्ता
कर लें।
वे आज कलेट्रेट सभा भवन में मासिक बीसूका की उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहें थे।
उन्होने कहा कि गरीबों के उत्थान एवं कल्याण
के लिए चलाए जा रहें बीसूका कार्यक्रम की समयबद्व क्रियान्विति आवश्यक रूप से करेेंं
जिससे जरूरमंद व्यितयों को इन योजनाओं का समय पर लाभ मिल
सके। उन्होने निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्यों को अर्जित कर बीस सूत्री
कार्यक्रम के अन्तर्गत सिरोही जिला राज्य स्तरीय रेंिकंग में प्रथम स्थान प्राप्त करें
ऐसे प्रयास करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महानरेगा के
अन्तर्गत मजदूरों की संख्या बढोतरी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे वंछित श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सकें तथा मिलने वाली मजदूरी
का सदपयोग भी हों यह भी निश्चित किया जाए।
उन्होंने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति लाते हुए वास्तविक रूप से स्वयं सहायता समूहों
का गठन हों इसकी सुनिश्चिता करें ताकि रोजगार उपलध हो सके और उनके आर्थिक स्तर को उॅचा उठाई जा सकें। उन्होंने
रसद विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य विभाग से संबंधित योजनाओं की आम जन को लाभांवित
करेें। उन्होने सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति ,जन जाति से संबंधित योजनाओं का क्षेत्र के निवासियों को भरपूर लाभ प्राप्त हों ऐसे प्रयास प्रचार-प्रसार
संसधान के जरिये किए जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलटर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं
को लगने वाले टीकों का विशेष ध्यान दिया जाए तथा संस्थागत प्रसव में और प्रगति लाई
जाए। उन्होंने ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
के अन्तर्गत गॉवों में अधिकाधिक शौचालय निर्माण कराने एवं समयावधि में पूर्ण हों इसकी
भी सुनिश्चिता की जाए। उन्होने जिले की नगर
पालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए ठेकेदारों द्वारा करवाये जाने
वाले कार्यो के कॉलोनियॉ में साईन बोर्ड लगाया जाये ताकि कॉलोनी वासियों को इसकी जानकारी
रहें साथ ही आवारा पशुओं के गले में पट्टा बधवाया जाए , जिससे आवारा पशु के मालिका का पता लगाया जाकर जुर्माना वसूला जा सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
एस.एस. पंवार ने बीसूका के अन्तर्गत स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्व रोजगार योजना, स्वंय सहायता समूह, किसान मित्र , श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबसे लिए आवासर, शुद्व पेयजल, जन -जन का स्वास्थ्य, अनुसूचित जन जाति, अल्पख्ंयक एवं अन्य पिछडा वर्ग कल्याण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण, वन वृद्वि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सडक, ग्रामीण उर्जा इत्यादी बिन्दुओं पर प्राप्त की गई उपलिध के बारें में विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया तथा विभिन्न योजनान्तर्गत संचालित
सभी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। इस बैठक में
अति0 जिला कलटर राजेन्द्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी , मुख्य आयोजना अधिकारी ,मण्डल वन अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment