Tuesday, January 8, 2013

प्रशासन गांवों के संग अभियान


सिरोही, 8 जनवरी।  (रमेश पेन्टर)   प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज जिले में 10 जनवरी से होगा। इस अभियान के तहत  आयोजित होने वाले शिविरों में राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित आम जन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। शिविरों का आयोजन पंचायत समितिवार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। जिला कलटर मदनसिंह काला अभियान में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम तय किया  है।
                 तय कार्यक्रमानुसार जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 जनवरी को ग्राम रामपुरा, ध्रुबाणा, उडवारिया, नया सानवाडा , दोयतरा में, 11 को खाम्बल, पोसितरा, आदर्श डूंगरी, चण्डेला में, 12 को डोडुआ, ओडा, सेलवाडा, काछोली, उपलाखेजडा में, 14 को मांकरोडा, नारादरा, निम्बज, उन्दरा, गिरवर में, 15 को सिन्दरथ, धाण, माण्डवाडा खालसा , उपलागढ में, 16 को मनादर, वरमाण, भीमाणा,बहादुरपुरा में, 17 को कृष्णगंज,रोहुआ, सिवेरा, निचलागढ में, 18 को सनपुर , झाडोली वीर, रायपुर,  कोजरा, जायदरा में, 19 को सिलदर , पामेरा, वाटेरा,देलदर में, 21 को आमलारी, कैलाशनगर, अनादरा, वरली, ओर में, 22 को वेलागरी, दोलपुरा, ईशरा, खडात, 23 को सरतरा, पालडी एम, मारोल, माण्डवाडा देवस्थान, सांतपुर में, 24 को हालीवाडा, अरठवाडा, नागाणी, मोरस, सियावा में, 29 को मेर माण्डवाडा, गुलाबगंज, नांदिया, सुरपगला में, 30 को वाण, जीरावल, वासा में, 31 जनवरी को जैला, दत्ताणी व आमली में शिविर आयोजि किए जायेगे।
                इसी प्रकार  एक फरवरी को तवरी, अन्दौर, डबाणी, तेलपुर, जाम्बुडी में,  2 को मंडीया, बागसीन, सोरडा, भूला, मावल में, 4 को फुगंणी, पीथापुरा, घरट, आकराभट्टा में, 5 को कालन्द्री, मोरली, बांट, बसन्तगढ, €यारिया में, 6 को मोहŽबतनगर, भेरूगढ, वालोरिया, मंूगथला में, 7 को नवारा, पोसालिया, धवली,अजारी, आवला में, 8 को जोलपुर में एवं 9 फरवरी को मण्डवारिया, उत्थमण, गुन्दवाडा, लौटाणा , चनार में , 11 को बरलूट, पादर, सनवाडा आर, मोरथला में, 12 को मनोरा, चूली,डाक, जनापुर, किवरली में, 13 को वराडा, छीबागांव, जेतावाडा, वीरवाडा, आमथला में, 14 को भूतगांव, रोवाडा, वासन, रोहिडा , ओरिया, 15 को जावाल, मकावल, पेशुआ, 16 को उड, आल्पा, सिरोडी , झाडोली, 18 पाडीव, जोगापुरा, सोनेला , धनारी में, 19 को गोल, रूखाडा,मगरीवाडा, अचपुरा में, 20 को गोयली, केसरपुरा, लूणोल, भारजा में, 21 को बाल्दा, जोयला, दांतराई, नितौडा में, 22 को मंडार, भावरी में, 23 को बडगांव, भटाणा में, 26 फरवरी को वेराजेतपुरा व रेवदर में शिविर लगाए जाएगे।

No comments: