Tuesday, January 8, 2013

अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक

सिरोही, 8 जनवरी। (रमेश पेन्टर) प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लम्बित प्रकरणोंं के निस्तारण के लिए एक विशेष अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।
    जोधपुर मण्डल के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बद्रीनारायण दायमा इस अभियान के संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी होगें तथा इसी कार्यालय के वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। प्रांरभिक शिक्षाधिकारी में कार्यरत कार्मिक लम्बित परिवाद प्रार्थना पत्र के साथ मय आवश्यक दस्तावेज व सलंग्नकों के नोडल अधिकारी को प्रेषित कर अपना प्रकरण दर्ज करवायेगे। प्राप्त सभी प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी प्राप्ति रसीद भी दी जायेगी। प्रकरण जिस जिला शिक्षाधिकारी या Žलॉक प्रांरभिक शिक्षाधिकारी से होगा उस अधिकारी को प्रेषित करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा।
   उप निदेशक मण्डल जोधपुर के सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस अभियान के दौरान निदेशालय बीकानेर , उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर एवं संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा एवं प्रभारी अधिकारी की नियुित की जाएगी। इस अभियान में अवकाश प्रकरण, विभागीय जांच, बकाया भुगतान, पेंशन प्रकरण, एसीपी , विकलांग वाहन भत्ता, एपीआर पूर्ण करना, सेवा रिकार्ड पूर्ण करना , एवं उसकी प्रतिलिपि देना, जीपीएफ व एस आई पास बुक पूर्ण करना, स्वैच्छिक अनुपस्थित प्रकरण एवं अंशदायी पेंशन योजना ( एनपीएस) से संबंधित परिवाद दर्ज किए जायेगे।

No comments: