जयपुर, 22 दिसम्बर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा कि राज्य
सरकार हर तबके के लोगों के लिये संवेदनशील होकर कार्य रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक
गहलोत ने पहल कर राज्य के अल्पसंख्यकों की कच्ची बस्तियों मेंं आधारभूत सुविधाओं के
विस्तार तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 350 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।
श्री आजाद शनिवार दोपहर चित्तौडगढ़ में ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में प्रधानमंत्री
के नये 15 सूत्री
कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा
अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु कई योजनाएं चला रखी है जिसकी पूरी जानकारी उन्हें अब तक
नहीं है। इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें लाभान्वित किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये 15 औद््योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी
खोले हैं जिनमें तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अल्पसंख्यक युवा बेहतर भविष्य बना सकते है।
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अब 2 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण भी बिना किसी कठिनाई के जिला स्तर
पर ही स्वीकृत किये जा सकेंगे जिससे उनके उच्च शिक्षा की राह आसान होगी।
श्री आजाद ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग शिक्षा की कमी की वजह से पिछड़ा है,
अत: अपने बच्चों खासकर
बच्चियों को अच्छी तालीम दिलायें। राज्य सरकार ने कई तरह के प्रशिक्षण व कोचिंग भी
प्रारंभ किये हंै जिसका युवा वर्ग पूरा-पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद
द्वारा यहां अल्पसंख्यक वर्ग की कच्ची बस्तियों मेें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की
जानी चाहिये तथा उन्हें विभागीय योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के ऋण भी सहजता से प्रदान
किये जाने चाहिये ताकि वे अपना आर्थिक व सामाजिक स्तर ऊंचा उठा सके।
उन्होंने कहा कि जिले में 1756 आंगनबाड़ी केन्द्रों के केवल 50 अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं कार्यरत
हैं जो काफी कम है। इसमें निश्चय ही वृध्दि होनी चाहिये ताकि समाज में सकारात्मक संदेश
जाये। श्री आजाद ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभान्वित बच्चों की संख्या पर संतोष व्यक्त
किया तथा कहा कि जिले के सभी 31 मदरसों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जा रहा है, यह भी सराहनीय है।
श्री आजाद ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से कहा कि जिले के बेंगू क्षेत्र में
उर्दू शिक्षकों की कमी है जिसे शीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत
जिले में अब तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा भी की।
बैठक मेें अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली सोरगर ने बताया कि जिले में 2011-12 में 917 अल्पसंख्यक छात्रों को पूर्व
मेट्रिक तथा उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई है तथा 2012-13 के लिये 4 हजार 535 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगवीरसिहं, इसाई समाज के फादर जॉनी पी.
अब्राहम, सिख
समाज के सरदार सतपाल सिहं, मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागीय जिला
स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---
No comments:
Post a Comment