Friday, December 14, 2012

सिरोही, 14 दिसम्बर।          
 महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि  जिस मकसद से ऋण लिया जाए , उस उद्ेदश्य को ध्यान में रखकर ही उस राशि का उपयोग किया जाए।
     वे आज जिला प्रशासन की ओर से आयोजित पंचायत समिति पिण्डवाडा के प्रागंण में आयोजित ऋण मेला शिविर में उपस्थित जनों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह एक जिला प्रशासन की अनोखी पहल है, कि हर पंचायत समिति पर इस तरह के ऋण मेला शिविर आयोजित कर आम जन को सरकार की योजनाओं के अनुरूप लाभ पहुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आयोजित होने से आम जन को बैकों के अनावश्य च€कर नहीं लगाने पडते है और एक ही छत के निचे विभिन्न प्रकार के ऋण उपलŽध करवाया जा रहा है, जिससे समय व आर्थिक परेशानी से बचा जा रहा है। उन्होंने वहॉ उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस ऋण मेले के द्वारा अधिकाधिक लोगों को आवेदन पत्र पूर्ति कर ऋण उपलŽध करावें और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करें।
           प्रभारी मंत्री द्वारा मौके पर ही तैयार किए स्वंय सहायता समूहों  को ऋणों के चैक दिए गए साथ ही उन्होंने पी.पी.ओ आदेश एवं मुख्यमंत्री Žयाज मु€त फसली ऋण योजनान्तर्गत चैक वितरण किए गए।
           इस अवसर पर पंचायत समिति पिण्डवाडा के प्रधान भंवरलाल मेघवाल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वंय जागृत हों और अन्य को भी योजनाओं की जानकारी दें ताकि योजनाओं का लाभ उठाया जा सके। पूर्व जिला प्रमुख केसरमल गमेती ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभ उठाने की बात कहीं। अंत में जिला परिषद के मुख्य कार्यकार अधिकारी एस.एस. पंवार ने आभार ज्ञापित किया गया ।
नगरपालिका पिण्डवाडा:- जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने ‘‘ प्रशासन शहरों के संग अभियान-2012 के तहत लगे शिविर का औचक निरीक्षण कर वहॉ की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने वहॉ लगे काउन्टरों का भी अवलोकन किया एवं उनसे जानकारी हासिल कर प्रगति रिर्पोट से अवगत हुए । उन्होंने वहॉ पर कच्ची बस्ति के पट्टे वितरण किए। इस अवसर पर जिला कल€टर मदनसिंह काला , मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. पंवार , उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एवं विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments: