जयपुर, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को
विजय दिवस (16 दिसम्बर) के अवसर पर यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पाहार अर्पित कर अमर शहीदों
को श्रद्घाजंलि दी।
इस अवसर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दक्षिण-पश्चिम
कमान के एक सैन्य दल द्वारा लास्ट पोस्ट धुन बजायी गयी तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
लेफ्टिनेट जनरल सुमेर सिंह, मेजर जनरल के. जे. एस.
थिंद, जिला कलक्टर श्री टी.
रविकान्त, राजस्थान फाउण्डेशन
के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, दक्षिण-पश्चिम कमान के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा भूतपूर्व
सैनिकों ने भी शहीदों को श्रद्घाजंलि दी।
देश में हर वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस
के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारी सेना ने 1971 में पाकिस्तान पर विजय
प्राप्त की थी। पाकिस्तानी सेना द्वारा एकतरफा समर्पण करने के पश्चात बांग्लादेश के
गठन के बाद युद्घ समाप्त हुआ था। यह दिन पूरे देश में अमर शहीदों को श्रद्घाजंलि अर्पित
करने के लिये मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर
दिए थे।
No comments:
Post a Comment