Sunday, December 16, 2012

मुख्यमंत्री का डबोक हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत



        जयपुर, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का रविवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचने पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी,  आला अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचे, उनके साथ सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भरत सिंह भी थे ।
        हवाई अड्डे पर जिला प्रभारी एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, चित्तौडग़ढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, उदयपुर सांसद श्री रघुवीर मीणा संसदीय सचिव श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री आर.डी.जावा, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री दिनेश तरवाड़ी एवं जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर श्री विकास सीतारामजी भाले(उदयपुर), श्री रवि जैन(चित्तौडग़ढ़) सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
        श्री गहलोत ज्योंही टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकले वहां मौजूद वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाज सेवी एवं प्रबुद्घजन ने पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की। इसके बाद श्री गहलोत चित्तौडग़ढ़ के दांता हेतु सडक़ मार्ग से प्रस्थान कर गए।
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्घाजंलि दी

No comments: