Tuesday, January 8, 2013

अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक

सिरोही, 8 जनवरी। (रमेश पेन्टर) प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लम्बित प्रकरणोंं के निस्तारण के लिए एक विशेष अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।
    जोधपुर मण्डल के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बद्रीनारायण दायमा इस अभियान के संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी होगें तथा इसी कार्यालय के वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। प्रांरभिक शिक्षाधिकारी में कार्यरत कार्मिक लम्बित परिवाद प्रार्थना पत्र के साथ मय आवश्यक दस्तावेज व सलंग्नकों के नोडल अधिकारी को प्रेषित कर अपना प्रकरण दर्ज करवायेगे। प्राप्त सभी प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी प्राप्ति रसीद भी दी जायेगी। प्रकरण जिस जिला शिक्षाधिकारी या Žलॉक प्रांरभिक शिक्षाधिकारी से होगा उस अधिकारी को प्रेषित करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा।
   उप निदेशक मण्डल जोधपुर के सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस अभियान के दौरान निदेशालय बीकानेर , उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर एवं संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा एवं प्रभारी अधिकारी की नियुित की जाएगी। इस अभियान में अवकाश प्रकरण, विभागीय जांच, बकाया भुगतान, पेंशन प्रकरण, एसीपी , विकलांग वाहन भत्ता, एपीआर पूर्ण करना, सेवा रिकार्ड पूर्ण करना , एवं उसकी प्रतिलिपि देना, जीपीएफ व एस आई पास बुक पूर्ण करना, स्वैच्छिक अनुपस्थित प्रकरण एवं अंशदायी पेंशन योजना ( एनपीएस) से संबंधित परिवाद दर्ज किए जायेगे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान


सिरोही, 8 जनवरी।  (रमेश पेन्टर)   प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज जिले में 10 जनवरी से होगा। इस अभियान के तहत  आयोजित होने वाले शिविरों में राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित आम जन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। शिविरों का आयोजन पंचायत समितिवार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। जिला कलटर मदनसिंह काला अभियान में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम तय किया  है।
                 तय कार्यक्रमानुसार जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 जनवरी को ग्राम रामपुरा, ध्रुबाणा, उडवारिया, नया सानवाडा , दोयतरा में, 11 को खाम्बल, पोसितरा, आदर्श डूंगरी, चण्डेला में, 12 को डोडुआ, ओडा, सेलवाडा, काछोली, उपलाखेजडा में, 14 को मांकरोडा, नारादरा, निम्बज, उन्दरा, गिरवर में, 15 को सिन्दरथ, धाण, माण्डवाडा खालसा , उपलागढ में, 16 को मनादर, वरमाण, भीमाणा,बहादुरपुरा में, 17 को कृष्णगंज,रोहुआ, सिवेरा, निचलागढ में, 18 को सनपुर , झाडोली वीर, रायपुर,  कोजरा, जायदरा में, 19 को सिलदर , पामेरा, वाटेरा,देलदर में, 21 को आमलारी, कैलाशनगर, अनादरा, वरली, ओर में, 22 को वेलागरी, दोलपुरा, ईशरा, खडात, 23 को सरतरा, पालडी एम, मारोल, माण्डवाडा देवस्थान, सांतपुर में, 24 को हालीवाडा, अरठवाडा, नागाणी, मोरस, सियावा में, 29 को मेर माण्डवाडा, गुलाबगंज, नांदिया, सुरपगला में, 30 को वाण, जीरावल, वासा में, 31 जनवरी को जैला, दत्ताणी व आमली में शिविर आयोजि किए जायेगे।
                इसी प्रकार  एक फरवरी को तवरी, अन्दौर, डबाणी, तेलपुर, जाम्बुडी में,  2 को मंडीया, बागसीन, सोरडा, भूला, मावल में, 4 को फुगंणी, पीथापुरा, घरट, आकराभट्टा में, 5 को कालन्द्री, मोरली, बांट, बसन्तगढ, €यारिया में, 6 को मोहŽबतनगर, भेरूगढ, वालोरिया, मंूगथला में, 7 को नवारा, पोसालिया, धवली,अजारी, आवला में, 8 को जोलपुर में एवं 9 फरवरी को मण्डवारिया, उत्थमण, गुन्दवाडा, लौटाणा , चनार में , 11 को बरलूट, पादर, सनवाडा आर, मोरथला में, 12 को मनोरा, चूली,डाक, जनापुर, किवरली में, 13 को वराडा, छीबागांव, जेतावाडा, वीरवाडा, आमथला में, 14 को भूतगांव, रोवाडा, वासन, रोहिडा , ओरिया, 15 को जावाल, मकावल, पेशुआ, 16 को उड, आल्पा, सिरोडी , झाडोली, 18 पाडीव, जोगापुरा, सोनेला , धनारी में, 19 को गोल, रूखाडा,मगरीवाडा, अचपुरा में, 20 को गोयली, केसरपुरा, लूणोल, भारजा में, 21 को बाल्दा, जोयला, दांतराई, नितौडा में, 22 को मंडार, भावरी में, 23 को बडगांव, भटाणा में, 26 फरवरी को वेराजेतपुरा व रेवदर में शिविर लगाए जाएगे।

Monday, January 7, 2013

जनहित के कार्य किसी भी सूरत में रूके नहीं.........काला


सिरोही, 07 जनवरी।            जिला कलेटर मदनसिंह काला ने कहा  कि  जनहित के कार्य किसी भी सूरत में रूके नहीं और पात्र व्यित को लाभ मिले, इस बात की अधिकारी सुनिश्चित्ता कर लें।                                                         
             वे आज कलेट्रेट सभा भवन में मासिक बीसूका की उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहें थे। उन्होने कहा  कि गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए चलाए जा रहें बीसूका कार्यक्रम की समयबद्व क्रियान्विति आवश्यक रूप से करेेंं जिससे जरूरमंद व्यितयों को इन योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। उन्होने निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्यों को अर्जित कर बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत सिरोही जिला राज्य स्तरीय रेंिकंग में प्रथम स्थान प्राप्त करें ऐसे प्रयास करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महानरेगा के अन्तर्गत मजदूरों की संख्या बढोतरी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे वंछित श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सकें तथा मिलने वाली मजदूरी का सदपयोग भी हों यह भी निश्चित किया जाए।  उन्होंने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में लक्ष्यों के अनुरूप  प्रगति लाते हुए वास्तविक रूप से स्वयं सहायता समूहों का गठन हों इसकी सुनिश्चिता करें ताकि रोजगार उपलŽध हो सके और उनके आर्थिक स्तर को उॅचा उठाई जा सकें।  उन्होंने  रसद विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य विभाग से संबंधित योजनाओं की आम जन को लाभांवित करेें। उन्होने सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति ,जन जाति से संबंधित योजनाओं का क्षेत्र के निवासियों  को भरपूर लाभ प्राप्त हों ऐसे प्रयास प्रचार-प्रसार संसधान के जरिये किए जाना सुनिश्चित करें।
                जिला कलटर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकों का विशेष ध्यान दिया जाए तथा संस्थागत प्रसव में और प्रगति लाई जाए।  उन्होंने ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत गॉवों में अधिकाधिक शौचालय निर्माण कराने एवं समयावधि में पूर्ण हों इसकी भी सुनिश्चिता की जाए।  उन्होने जिले की नगर पालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए ठेकेदारों द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो के कॉलोनियॉ में साईन बोर्ड लगाया जाये ताकि कॉलोनी वासियों को इसकी जानकारी रहें साथ ही आवारा पशुओं के गले में पट्टा बधवाया जाए , जिससे आवारा पशु के मालिका का पता लगाया जाकर जुर्माना वसूला जा सके।
           बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. पंवार ने बीसूका के अन्तर्गत स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्व रोजगार योजना, स्वंय सहायता समूह, किसान मित्र , श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबसे लिए आवासर, शुद्व पेयजल, जन -जन का स्वास्थ्य, अनुसूचित जन जाति, अल्पख्ंयक एवं अन्य पिछडा वर्ग कल्याण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण, वन वृद्वि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सडक, ग्रामीण उर्जा इत्यादी बिन्दुओं पर प्राप्त की गई उपलŽिध के बारें में विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया तथा विभिन्न योजनान्तर्गत संचालित सभी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। इस बैठक में अति0 जिला कलटर राजेन्द्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी , मुख्य आयोजना अधिकारी ,मण्डल वन अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सिरोही, 7 जनवरी।       जिले में गणतंत्र दिवस, 2013 को भव्य एवं समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए सोमवार को कलेट्रेट कार्यालय के सभा भवन में जिला कलेटर मदनसिंह काला की अध्यक्षता में जिलाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
       बैठक में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कार्यक्रमों के व्यवस्थित गौरव मय मर्यादित रूप से मनाए जाने के एवं सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों  को जिम्मेदारियॉ सौपी।
        बैठक में उन्होने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसके सफल संचालन के लिए जिले में 26 जनवरी  को गणतंत्र  दिवस के उपलक्ष्य में अरविन्द क्रीडा स्थल पर विभिन्न कार्यक्रत आयोजित किए जाएगे इसके लिए मुख्य समारोह में कुछ नवाचार हो जिससे की आम जन की भागीदारी अधिकाधिक हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में निकलने वाली झांकियों में नयापन होने के साथ ही फ्लेगशीप योजनाओं का भी समावेश किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह  का आरंभ मुख्य अतिथि के राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के साथ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा और सामुहिक मार्च पास्ट का आयोजन होगा। महामहिम राज्यपाल महोदया के संदेश का पठन किया जाएगा। इस अवसर पर पारितोषिक वितरण , छात्रों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य व गीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।
              इसी प्रकार गणतंत्र  दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सर.के.एम. स्कूल के विकास मंच पर सांय 7 बजे से 9.30 बजे तक देश भित से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाएं हिस्सा लेगें। बैठक में इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुित की गई है, जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित होगें। इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए चर्चा की गई।   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस.पंवार, अति0 जिला कलटर राजेन्द्र कुमार मीणा संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।        

महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएगा पुलिस आयुक्तालय


जयपुर, 7 जनवरी। पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर में महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए 9 जनवरी से मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण अपनी सुरक्षा अपने हाथ, जयपुर पुलिस के साथप्रारंभ किया जायेगा।
पुलिस आयुक्त श्री बी.एल. सोनी ने बताया कि इसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा का मार्शल आर्ट सिखाएंगे। उन्होंने बताया कि महाराजा स्कूल, बियानी गल्र्स कॉलेज, इण्डियन इन्टरनेशनल स्कूल, मानसरोवर, कानोडिया कॉलेज, वैदिक कल्या कॉलेज, आदर्श नगर तथा ब्राईटलैण्ड स्कूल, वैशालीनगर में आयोजित होने वाले इन शिविरों में पुलिस के विशेष प्रशिक्षित जवान महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। इन जवानों में महिला पुलिसकर्मी भी विशेष रूप से होंगे। प्रशिक्षण 9 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: 8 से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए चलेगा। श्री सोनी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।
पुलिस आयुक्तालय द्वारा महिलाओं के इस विशेष प्रशिक्षण के लिए थानाधिकारी पुलिस थाना, कोतवाली श्री पुष्पेन्द्रसिंह, थानाधिकारी, विद्याधरनगर श्री राजेन्द्र जैन, सहायक पुलिस आयुक्त, चाकसू शिल्पा चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त, गॉंधीनगर श्री तेजपाल सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त, वैशालीनगर श्रीमती प्रीति कंकाणी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशिक्षण इन पुलिस अधिकारियों की देखरेख में संचालित होगा।
गौरतलब है कि महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए पुलिस के विशेष जवानों का चयन कर उन्हें पहले पुलिस लाईन में ताइक्वांडो के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री सुनील राणा द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। ये प्रशिक्षित जवान ही अब विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर महिलाओं को अपनी सुरक्षा अपने हाथ, जयपुर पुलिस के साथके तहत  प्रशिक्षण प्रदान करेंगें।

प्रशासन गांव के संग अभियान 10 जनवरी से गांव व गरीब की समस्या का निदान तत्काल हों : जरूरतमंदो को पट्टे मिलें -मुख्य सचिव


जयपुर, 7 जनवरी। मुख्य सचिव श्री सी.के.मैथ्यू ने वीडियो कॉफे्रसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों से कहा है कि आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान में गांव और वहां के गरीब लोगों की समस्याओं का तत्काल निदान हो । राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण मौके पर ही करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद भूमिहीन लोगों को पट्टे जारी किये जायें ।
मुख्य सचिव ने सोमवार को कोच्चि से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के लगभग आधा दर्जन जिलों के जिला कलक्टर से वीडियों कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से सीधे बातचीत की और कहा कि पूर्व में राज्य में आयोजित राजस्व अभियानों का अच्छा प्रभाव रहा है और आम लोगों की समस्याओं का निराकरण हुआ है, इसलिये इस अभियान को सकारात्मक रूप को लेकर अच्छी तरीके से चलाना चाहिए। शिविर स्थल पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हों और सर्दी का पूरा ख्याल रखकर समय का निर्धारण किया जायें।
उन्होंने शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को इसकी जानकारी देने और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके कार्यों के प्रति स्पष्ट जानकारी देने को भी कहा।
प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्रीमती मालोविका पंवार ने वीडियो कॉफ्रेंिसंग में बताया कि इस अभियान में 21 विभागों को जोड़ा गया है और सभी विभागों के कार्यों को स्पष्ट कर दिया गया है। शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेगा जो दो दिन का होगा। एक दिन तैयारी शिविर होगा और दूसरे दिन सभी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने से ही इसका सही लाभ मिल पायेंगा और राज्य सरकार की मंशा की भी पूर्ति होगी। राज्य के सभी जिलों से ग्राम पंचायतवार शिविर का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। उन्होंने यह कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों को देने तथा राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रत्येक स्थिति से अवगत कराना है। उन्होंने  बताया कि राज्य स्तर पर अभियान की प्रभारी अधिकारी श्रीमती स्नेहलता पंवार उप शासन सचिव राजस्व को बनाया गया है। दो पारियों में जयपुर में नियंत्रण कक्ष चलेगा जिसमें जिलों से मांगे जाने वाले मार्गदर्शन और जानकारी 24 घंटे में उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके लिए प्रभारी अधिकारी उप शासन सचिव रूल्स श्री लेखराज तोषवाड़ा को लगाया है।
अजमेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने अजमेर संभाग के अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा व टोंक जिले में इस अभियान में की गई तैयारियों व कार्य की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि संभाग स्तर से सभी जिलों के साथ मोनोटेरिंग की व्यवस्था की गई है।