Sunday, June 3, 2012

श्री शेखावत ने 56 लाख रुपये के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया शिलान्यास

सिरोही। समाचार। रमेश पेन्टर। विधानसभाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को नीमकाथाना-श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 56 लाख रुपये की लागत के दो राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का दीपावास व लादी का बास में विधिवत पूजा अर्चना कर व पट्टिका ...अनावरण कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीपावास में 28 लाख रुपये की लागत के स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने से दीपावास के अलावा अन्य ढाणियों के गरीब लोगों को भी चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। यहां चिकित्सा विभाग की चिकित्सकों की सेवाएं गांव के सभी लोगों को मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि वे गांवों के विकास कार्य कराकर अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दीपावास में सडक़, शिक्षा सहित सभी आधारभूत सेवाओं का विस्तार किया गया है। दीपावास पंचायत क्षेत्र में गत तीन वर्षों में एक करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये पेयजल कार्यों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि यहां 21 लाख रुपये के 7 सिंगल फेस नलकूप, 5 लाख 60 हजार रुपये व्यय कर 5 हैण्डपम्प चालू किये गये हैं तथा तीन हैण्डपम्प अभी और स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावास में भूमिगत जलस्तर कम हो चुका है इसलिए 99 लाख 36 हजार रुपये दरीबा से पानी दीपावास लाने के लिए मंजूर किये गये हैं तथा यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर जुलाई माह तक पानी उपलब्ध होने लगेगा। दीपावास में पशु औषधालय खुलने से पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा गांव तेलीवाला विद्यालय एवं मौकलवास में दो-दो नये कमरों के निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है।

उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि से जनता की अपेक्षा गांव का विकास करने, दुख दर्द में काम आने, बिना किसी स्वार्थ के कार्य कराने तथा गांव में आपसी भाईचारा व प्रेम को बढावा देने की होती है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। विधानसभाध्यक्ष के लादी का बास में पहुंचने पर सभी ग्रामीणों ने डीजे के साथ अगवानी कर उन्हें शिलान्यास स्थल पर ले गये जहां पर विधिवत पूजा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधार शिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जनता ने जो लाठी उन्हें संभलवाई है उसी के अनुरूप जनकल्याण के कार्य कर रहा हॅू। श्रीमाधोपुर क्षेत्र में विकास कार्य इतने हुए हैं कि उनके उद्घाटन करने का समय भी नहीं निकाल पा रहा हॅू। गांवों में विद्युत, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी क्षेत्र के विकास का ध्यान देकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जनता का जो कर्जा है उस कर्जे को ब्याज सहित नहीं चुका पाऊंगा तो मूल चुकाने का प्रयास करूंगा इसमें दो राय नहीं। उन्होंने बताया कि लादी का बास पंचायत में पेयजल के लिए कुल 28 लाख 80 हजार रुपये व्यय कर सिंगलफेस नलकूप व हैण्डपम्पों को चालू कराकर पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने।
कार्यक्रमों के प्रारम्भ में ग्रामीणों ने विधानसभाध्यक्ष का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इन कार्यक्रमों में बलदेव दास महाराज व पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये और इन क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इन कार्यक्रमों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.सैनी, जिला परिषद सदस्य फूलचन्द, पंचायत समिति सदस्य संतरा देवी, पंचायत राज संस्थाओं के पंच-सरपंच सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: