सांचीयाव माता वार्शिकोत्सव की तैयारीयां जोरो पर
सिरोही [रमेश पेंटर ] समीपवर्ती जावाल कस्बे के नीलकण्ठ महादेव मंदिर के प्रथम वार्शिकोत्सव एवं सांचीयाव माता मंदिर का सांतवा वार्शिकोत्सव 2 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसको लेकर पूरे गांव में सजावत की गई है।31 मई को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही शुरू होने वाले तीन दिवसीय वार्शिकोत्सव की तैयारीयां जोरो पर है
वार्शिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्शक फूलों एवं लाईट रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।वार्शिकोत्सव का आगाज 31 मई को धार्मिक अनुश्ठानों के साथ किया जाएगा।रात में भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दिनेष राठौड एंड पार्टी सोजत शानदार प्रस्तुतियां देगे।महोत्सव के दुसरे दिन 1जून को सुबह कस्बें में शोभायात्रा व जलयात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकडो श्रद्धालू भाग लेंगे।षाम को हवन किया जाएगा तथा रात को भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें अल्का शर्मा एंड पार्टी झालावाड अपनी प्रस्तुतिया देंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 2 जून को सुबह शुभ मुर्हत में नीलकंठ महादेव एवं सांचीयाव माताजी का महाभिशेक,महापूजन एवं महाआरती की जाएगी।वहीं मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहन किया जाएगा।मंदिर में भगवान को महाभोग व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसका पधारे हुए सैकडो श्रद्धालु लाभ लेंगे।
सिरोही [रमेश पेंटर ] समीपवर्ती जावाल कस्बे के नीलकण्ठ महादेव मंदिर के प्रथम वार्शिकोत्सव एवं सांचीयाव माता मंदिर का सांतवा वार्शिकोत्सव 2 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसको लेकर पूरे गांव में सजावत की गई है।31 मई को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही शुरू होने वाले तीन दिवसीय वार्शिकोत्सव की तैयारीयां जोरो पर है
वार्शिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्शक फूलों एवं लाईट रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।वार्शिकोत्सव का आगाज 31 मई को धार्मिक अनुश्ठानों के साथ किया जाएगा।रात में भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दिनेष राठौड एंड पार्टी सोजत शानदार प्रस्तुतियां देगे।महोत्सव के दुसरे दिन 1जून को सुबह कस्बें में शोभायात्रा व जलयात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकडो श्रद्धालू भाग लेंगे।षाम को हवन किया जाएगा तथा रात को भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें अल्का शर्मा एंड पार्टी झालावाड अपनी प्रस्तुतिया देंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 2 जून को सुबह शुभ मुर्हत में नीलकंठ महादेव एवं सांचीयाव माताजी का महाभिशेक,महापूजन एवं महाआरती की जाएगी।वहीं मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहन किया जाएगा।मंदिर में भगवान को महाभोग व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसका पधारे हुए सैकडो श्रद्धालु लाभ लेंगे।
No comments:
Post a Comment