सोमवार के दिन अधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें : कलेक्टर
सिरोही। रमेश पेन्टर। जिला कलेक्टर बन्ना लाल ने एक आदेश जारी कर बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय (अनुभाग-1) जयपुर के शासन उप सचिव के अनुसार सोमवार नॉन टूरिंग डे होते हुए भी कई कार्यालयों में अधिकारीगण दौरों पर रहते है, जिससे ग्रामीण जनता को अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने व राजकीय कार्यालयों से सम्बन्धित उनके कार्य अधिकरियों के न रहने से नहीं हो पाते हैं, यह राज्य सरकार की मंशा के विरूद्व है। भविष्य में प्रत्येक सोमवार (यथा संभव) दौरा रहित दिवस नॉन टूरिंग डे एवं बैठक रहित दिवस होगा। इस दिन प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकीय कार्य सम्पादित करेगें और जन सुनवाई करके नागरिको की समस्याओं का निराकरण करेगे।
सिरोही। रमेश पेन्टर। जिला कलेक्टर बन्ना लाल ने एक आदेश जारी कर बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय (अनुभाग-1) जयपुर के शासन उप सचिव के अनुसार सोमवार नॉन टूरिंग डे होते हुए भी कई कार्यालयों में अधिकारीगण दौरों पर रहते है, जिससे ग्रामीण जनता को अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने व राजकीय कार्यालयों से सम्बन्धित उनके कार्य अधिकरियों के न रहने से नहीं हो पाते हैं, यह राज्य सरकार की मंशा के विरूद्व है। भविष्य में प्रत्येक सोमवार (यथा संभव) दौरा रहित दिवस नॉन टूरिंग डे एवं बैठक रहित दिवस होगा। इस दिन प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकीय कार्य सम्पादित करेगें और जन सुनवाई करके नागरिको की समस्याओं का निराकरण करेगे।
No comments:
Post a Comment