सिरोही। समाचार/रमेश पेंटर। समीपवर्ती वराडा गांव में हर वर्ष की भांति इस
साल भी हनुमानजी मंदिर का भव्यतिभव्य मेला (वार्षिकोत्सव) बैशाखसुद 6
दिनाँक 27 अप्रैल 2012 को बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा। जहां आसपास के देलदर,
मंडवारिया, बरलूट, जामोतरा, भूतगांव, मनोरा, सतापुरा, सवणा, रायपुरिया,
सियाणा सहित कई गांवों के सैकडो श्रद्धालु भाग लेंगे। इस साल यह मेला व
(महाप्रसादी) वराडा निवासी स्व. श्री
गोकुलचन्दजी हजारीमलजी अग्रवाल की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हनुमानजी
के मेले को लेकर मंदिर को लाईट डेकोरेशन व फुल मालाओं से दुल्हन की तरह
सजाया सजाया गया है। एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी व
धूप-छांव के कारण टेन्ट पानी की व्यवस्था भी की गई है। मेले के प्रचार
प्रसार हेतु आसपास के गांवो मे मुख्य चौराहाे पर होर्डिंग व बैनर लगाये
गये। मेले के आयोजक वराडा निवासी इन्दरभाई व श्रीराम अग्रवाल के अनुसार आज
शाम उनके निवास स्थान पर भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम होगा, जिसमें भजन
कलाकार ग्यारसीलाल एंड पार्टी भव्य प्रस्तुति देंगे। 26.4.2012 को मंदिर
में हवन कार्यक्रम होगा। मेले के दिन सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें ढोल नगाडों व डीजे साउण्ड एवं घोडे़ रथगाड़िया आदि शामिल होगे।
शोभायात्रा सुबह 8 बजे गाजे बाजे व डी जे की धूम व जय जयकारो के साथ रवाणा
होकर वराडा के मुख्य मार्गो से गुजरकर मंदिर आकर विसर्जित होगी। मेले मे
परम पूज्य राष्ट्रीय संत श्री कृपारामजी के श्रीमुख से प्रवचन होगा। जिसके
लिए अलग से पंडाल की व्यवस्था की गई है एवं सुप्रसिद्ध भजन सम्राट रामश्वर
माली एण्ड पार्टी द्वारा भजन कार्यकम होगा।
No comments:
Post a Comment