Sunday, June 3, 2012


प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो जन सुविधा भवन


सिरोही। समाचार। रमेश पेन्टर। आम जन को अपने काम के लिये जिला मुख्यालय आने पर छाया-पानी और विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक जिला मुख्यालय पर दो-दो जन सुविधा भवन बनाये जायेंगे। एक भवन जिला परिषद् कार्यालय में होगा तो दूसरा जिला कलेक्टे्रट में। इन केन्द्रों ...के निर्माण पर पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति में बनाये जा रहे इन सुविधा भवनों का शिलान्यास पूरे राज्य में एक साथ ग्यारह जून को होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। बजट घोषणा के अनुसार जिला परिषद कार्यालयों में बनाये जाने वाले जन सुविधा भवन मेें बैठकें, प्रशिक्षण तथा आमजन को विश्राम की सुविधा होगी। इसी प्रकार जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतीक्षा कक्ष सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। शिलान्यास समारोह के दौरान राज्य सरकार की रीति नीति एवं कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी देने के लिये समारोह स्थल पर ही प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी के दौरान आगन्तुकों को प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जायेगा जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी होगी। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर शिलान्यास समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिये हैं। दोनों ही भवनों का शिलान्यास एक ही स्थान एवं एक ही समय होगा। शिलान्यास समारोह का प्रभारी जिला कलेक्टरों को बनाया गया है।See More

No comments: