मुंबई। फिल्म खिलाडी 786 के गीत बलमा को श्रीराम ने भी
याद किया है। अरे-अरे चौकिये मत, यहाँ हम मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम की बात
नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम बात कर रहे हैं, इंडियन आयडल फेम गायक यह
श्रीराम चन्द्र की, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में इन दिनों काफी पसंद किए
जा रहे फिल्म खिलाडी 786 के गीत ’बलमा’ को गाया है।
खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की जल्द ही आने वाली फिल्म ‘खिलाड़ी 786′ का यह आइटम गीत ‘बलमा’ इन दिनों टॉप रेटिंग में चल रहा है। सभी इस गीत को पसंद तो कर ही रहे हैं और साथ में गायक श्रीराम की आवाज़ को भी पसंद किया जा रहा है।
अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत हुए इंडियन आइडल विजेता श्रीराम कहते हैं, “इस गीत के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही दुनियाभर से मेरे दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रशंसकों के कॉल आने शुरू हो गए थे। इसके लिए मैं संगीतकार हिमेश रेशमिया का बहुत ही आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।”
बलमा को गाने वाले गायक श्रीराम जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने पार्श्व गायन की शुरुआत फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के गीत “कैसा ये इश्क है….” से की थी। ‘बलमा’ गीत के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, “मेरी मुलाकात एक शो के दौरान हिमेश से मुलाकात हुई थी, मेरी आवाज सुनने के बाद उन्होंने मुझे बधाई दी और और कहा कि तुम मेरी फिल्म में गीत गाओगे। इस तरह मुझे बलमा गीत गाने का मौका मिला। बलमा गीत तो मेरे लिए जैकपॉट की तरह है क्योंकि इसमें हिमेश, श्रेया और अक्षय कुमार तीनो ही है। मेरे लिए बहुत ही यादगार अनुभव रहे है इस गीत के साथ।”
श्रीराम फिल्मों में गीत तो गा ही रहे हैं इसके अलावा दक्षिण की फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की जल्द ही आने वाली फिल्म ‘खिलाड़ी 786′ का यह आइटम गीत ‘बलमा’ इन दिनों टॉप रेटिंग में चल रहा है। सभी इस गीत को पसंद तो कर ही रहे हैं और साथ में गायक श्रीराम की आवाज़ को भी पसंद किया जा रहा है।
अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत हुए इंडियन आइडल विजेता श्रीराम कहते हैं, “इस गीत के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही दुनियाभर से मेरे दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रशंसकों के कॉल आने शुरू हो गए थे। इसके लिए मैं संगीतकार हिमेश रेशमिया का बहुत ही आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।”
बलमा को गाने वाले गायक श्रीराम जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने पार्श्व गायन की शुरुआत फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के गीत “कैसा ये इश्क है….” से की थी। ‘बलमा’ गीत के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, “मेरी मुलाकात एक शो के दौरान हिमेश से मुलाकात हुई थी, मेरी आवाज सुनने के बाद उन्होंने मुझे बधाई दी और और कहा कि तुम मेरी फिल्म में गीत गाओगे। इस तरह मुझे बलमा गीत गाने का मौका मिला। बलमा गीत तो मेरे लिए जैकपॉट की तरह है क्योंकि इसमें हिमेश, श्रेया और अक्षय कुमार तीनो ही है। मेरे लिए बहुत ही यादगार अनुभव रहे है इस गीत के साथ।”
श्रीराम फिल्मों में गीत तो गा ही रहे हैं इसके अलावा दक्षिण की फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
No comments:
Post a Comment