Tuesday, November 27, 2012

मुम्बई, 27 नवंबर । महाराष्ट्र में आदर्श सोसाइटी घोटाले में आरोपी व्यवसायी व पूर्व कांग्रेस नेता कन्हैयालाल गिडवानी का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। 61 वर्षीय गिडवानी को दो दिन पहले ही सांस लेने में तकलीफ की समस्या के बाद दक्षिणी मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गिडवानी ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। उनका शव उनके घर ले जाया जाएगा। दादर में मंगलवार शाम उनका अंतिम संस्कार होगा।
 
पूर्व विधायक व महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता गिडवानी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलाबा में आदर्श आवास सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया था।
 
गिडवानी आदर्श सोसाइटी के मुख्य प्रमोटर थे। उन पर इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए वित्तीय सलाहकार जे. के. जगियासी को 1.25 करोड़ रुपये देने का आरोप था।
 
गिडवानी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया था और उनसे दूरी बना ली थी।
 
आदर्श सोसाइटी घोटाले मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील अशीष मेहता ने कहा कि गिडवानी की मौत से मामले में जारी मुकदमे की सुनवाई प्रभावित नहीं होगी।

No comments: