सिरोही (राजस्थान)। (रमेश पेन्टर) आबूरोड की पहाडियों में शुक्रवार को बीएसएफ का हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्ट होने की जांच करने के लिए शनिवार को दिल्ली से नागरिक उडडयन विभाग के विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंची । टीम ने मौके पर पडे हेलिकाप्टर के मलबे की जांच शुरू की।
शनिवार सुबह गांधीनगर से पहुचे बीएसएफ गुजरात सीमांत के आईजी अरूण कुमार सिन्हा ने मौका मुआयना किया।बाद मे दिल्ली से नागरिक उडडयन विभाग की ग्यारह सदस्यीय टीम निदेशक रामनाथ के साथ वहां पहंुची और जांच शुरू की।टीम ने हेलिकाप्टर के मलबे में कांकपिट वाइस रिकार्डर सहित कई महत्वपूर्ण उपकरणों की जांच की।वहां बिखरे पडे सामान और मोबाईल फोन से पायलाट की हेलिकाप्टर में आई तकनीकी खराबी जानने का प्रयास किया।उन्होने प्रत्यक्षदर्शियों से हेलिकाप्टर में आग लगने और इमरजेंसी लैंडिग का प्रयास करने के बारे में भी जानकारी ली।
पुलिस ने हादसे मे मारे गए अमुतसर निवासी कैप्टन वीरेन्द्रसिंह बल,को पायलट बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट झुंझुनू के उदामंडी निवासी विवेक चौधरी,बीएसएफ के सब इंसपेक्टर रतकुडिया भोपालगढ निवासी सोहनलाल व जोधपुर मालवीय नगर निवासी इंजीनियर सतपालसिंह के शव का मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पांेस्टमार्टम करवाकर उन्हे आगे के लिए भेजा।सब इंस्पेक्टर व पवन हंस के इंजीनियर का अंतिम संस्कार जोधपुर में किया गया।
शनिवार सुबह गांधीनगर से पहुचे बीएसएफ गुजरात सीमांत के आईजी अरूण कुमार सिन्हा ने मौका मुआयना किया।बाद मे दिल्ली से नागरिक उडडयन विभाग की ग्यारह सदस्यीय टीम निदेशक रामनाथ के साथ वहां पहंुची और जांच शुरू की।टीम ने हेलिकाप्टर के मलबे में कांकपिट वाइस रिकार्डर सहित कई महत्वपूर्ण उपकरणों की जांच की।वहां बिखरे पडे सामान और मोबाईल फोन से पायलाट की हेलिकाप्टर में आई तकनीकी खराबी जानने का प्रयास किया।उन्होने प्रत्यक्षदर्शियों से हेलिकाप्टर में आग लगने और इमरजेंसी लैंडिग का प्रयास करने के बारे में भी जानकारी ली।
पुलिस ने हादसे मे मारे गए अमुतसर निवासी कैप्टन वीरेन्द्रसिंह बल,को पायलट बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट झुंझुनू के उदामंडी निवासी विवेक चौधरी,बीएसएफ के सब इंसपेक्टर रतकुडिया भोपालगढ निवासी सोहनलाल व जोधपुर मालवीय नगर निवासी इंजीनियर सतपालसिंह के शव का मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पांेस्टमार्टम करवाकर उन्हे आगे के लिए भेजा।सब इंस्पेक्टर व पवन हंस के इंजीनियर का अंतिम संस्कार जोधपुर में किया गया।
Report- रमेश पेन्टर (rainbownews.in)
No comments:
Post a Comment