Tuesday, May 10, 2011

सिरोही (राजस्थान) जिले में सूखा दिवस 10 मई की शाम तक

गांधीधाम (राजस्थान)। सिरोही जिले में पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरपालिका वार्ड सदस्य के आगामी 10 मई को होने वाले उपचुनाव को लेकर 8 मई से 10 मई शाम 5 बजे तक चुनाव क्षेत्र की 5 किमी परिधी में सूखा दिवस घोषित किया गया है।  उप जिला निर्वासन अधिकारी महिपालसिंह के अनुसार 10 मई को जिले मे पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पंचायत समिति पिंडवाडा के ग्राम पंचायत पेशुआ के वार्ड 9, कोजरा के वार्ड 3 , पंचायत समिति रेवदर के ग्राम  पंचायत अनादरा के वार्ड 4, एवं पंचायत समिति सिरोही के ग्राम पंचायत गोल के वार्ड 5 ,तथा नगरपालिका सिरोही के वार्ड 5 के उप चुनाव होने के कारण 8  मई से 10 मई शाम 5 बजे तक मतदान क्षैत्र व उससे लगते 5 किमी परिधीय क्षेत्र में तथा एवं 12 मई को मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया गया है।

No comments: