Tuesday, May 10, 2011

फैन्सी नम्बर प्लेटो का बढ़ता चलन

गाँधीधाम (राजस्थान)। गांधीधाम सहित पूरे क्षेत्र में कार, बाइक, गाड़ियों की भरमार है। रोड पर सैकडो वाहन दौड रहे है मगर कईयों की नम्बर प्लेटे देखे तो फैशनेबल  मिलेगी यकीन नही होगा कौन सा नम्बर है, आधे तिरछे डिजाईनदार नम्बरे लिखना कानूनन जुर्म है उसके बावजुद भी  दो पहिया, चार पहिया वाहन वाले फैशन वाली नम्बर प्लेटंे लगाए बैरोकटोक घूम रहे है मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। गौरतलब है कि अकेले गुजरात ही नहीं अपितु पूरे देश में इस पर प्रतिबंध है करीब सात आठ वर्ष पहले सरकार ने अभियान भी चलाया था मगर धीरे धीरे टंाय टंाय फिस हो गया वाहन के आगे पीछे
नम्बर प्लेट होनी अनिवार्य है एवं नम्बरो के सिवाय कुछ भी लिखना मना है प्राइवेट वाहन की प्लेट सफेद कलर के उपर ब्लेक अक्षर एवं परमीट वालो के लिए पीला कलर व ब्लेक अक्षर निर्धारित है फिर भी उसके उपर नाम लिखना व अक्षरों को टेढे़-मेढे़ आकार देना आम बात हो गई है इस बात से यही अंदाजा लगाया जाता है कि  आर टी ओ या टैªफिक पुलिस भी  इस और ध्यान नही दे रही है गांधीधाम में कई कार बाइक गाड़ी है जिनके नम्बरों का मालुम ही नही पड़ता क्या लिखा है ऐसी प्लेटो पर सरकार को सख्त पाबंदी लगानी चाहिए। कभी कोई ऐसी घटना घट जाए तो गाड़ी का नम्बर भी पकडना मुश्किल मे पड़ जाए।लोगो ने बताया कि ऐसी फैशनेबल प्लेटें भ्रमित कर देती हैं। कई बार न्यूज पेपरों मे आने के बाद भी हाल जस का तस बना हुआ है।
 

No comments: