Friday, May 13, 2011

तबियत बिगड़ने से बस यात्री की मौत


सिरोही (राजस्थान)। गुजरात के वापी से अपने प्रदेश को लौट रहे एक युवक की सियाणा (जालोर) के  निकट बस में ही सासों की डोर टुट गई।सूचना मिलने बाद उसके परिजन वाले पहुचे और शव अपने साथ गांव ले गये।यात्री मुडी निवासी भीम सिह पुत्र बहादुरसिह राठौड के अनुसार यह युवक वापी से सोमवार को एमआर ट्रावेल्स की बस से रवाना हुआ था, बस मे सीट की जगह नही मिलने के कारण यह बस की आगे गैलेरी मे सीट पर बैठा था उसकी अचानक तबीयत के बिगडने पर शंभूसिह ने अपनी सीट दे दी थी। उसे कई बार उल्टी भी हुई एवं सियाणा के निकट उसे खून की उल्टी हुई यह जानकारी बस चालक को होते ही परिचालक व अन्यो की मदद से उसे सियाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोसित किया।सूचना मिलने पर सियाणा के चौकी  से एएसआई मोहनलाल चौधरी मौके पर पहुचे तथा जानकारी की गई तो  उसकी पहचान बिशनगढ निवासी भीमाराम पूत्र लालाराम मेघवाल के रूप मे की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचित किया उसके बाद परिजन आए तथा उसका शव ले गये परिजनों ने बताया कि वह टीबी की बीमारी से ग्रसित था।
Report- रमेश पेंटर

No comments: