आबू रोड में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर चेतक एआरआर-3525 में गृह राज्यमंत्री गत 2 अप्रैल को जैसलमेर से तनोट बॉर्डर पर जाने वाले थे, लेकिन तब अचानक खराबी आने की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था। इस वजह से गृह राज्यमंत्री को सड़क मार्ग से बॉर्डर जाना पड़ा। मूंगथला के पास फतेहपुरा गांव की भीमगुडा फली में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शवों को देखकर ग्रामीणों का दिल दहला दिया। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उठते धुएं को देखकर पायलट ने गांव में लैंड करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही हुए विस्फोट में चार जनों की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद फतेहपुरा गांव के भीमगुडा फली की पहाडिय़ों के आसपास चक्कर लगाया। इसके बाद पायलट ने अपेक्षाकृत समतल जमीन देखकर एक टेकरी के पास हेलिकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया, लेकिन हेलिकॉप्टर के नीचे आते ही उसमें दो-तीन विस्फोट होने के बाद आग लग गई। घटना में चालक व अन्य लोग बाहर नहीं निकल पाए तथा हेलिकॉप्टर की दोनों तरफ दो-दो शव बैठी अवस्था में ही अधजले रह गए। विस्फोट के बाद विमान का मलबा ही पूरी तरह जलकर बिखर गया
No comments:
Post a Comment