Sunday, June 3, 2012

श्री शेखावत ने 56 लाख रुपये के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया शिलान्यास

सिरोही। समाचार। रमेश पेन्टर। विधानसभाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को नीमकाथाना-श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 56 लाख रुपये की लागत के दो राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का दीपावास व लादी का बास में विधिवत पूजा अर्चना कर व पट्टिका ...अनावरण कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीपावास में 28 लाख रुपये की लागत के स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने से दीपावास के अलावा अन्य ढाणियों के गरीब लोगों को भी चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। यहां चिकित्सा विभाग की चिकित्सकों की सेवाएं गांव के सभी लोगों को मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि वे गांवों के विकास कार्य कराकर अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दीपावास में सडक़, शिक्षा सहित सभी आधारभूत सेवाओं का विस्तार किया गया है। दीपावास पंचायत क्षेत्र में गत तीन वर्षों में एक करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये पेयजल कार्यों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि यहां 21 लाख रुपये के 7 सिंगल फेस नलकूप, 5 लाख 60 हजार रुपये व्यय कर 5 हैण्डपम्प चालू किये गये हैं तथा तीन हैण्डपम्प अभी और स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावास में भूमिगत जलस्तर कम हो चुका है इसलिए 99 लाख 36 हजार रुपये दरीबा से पानी दीपावास लाने के लिए मंजूर किये गये हैं तथा यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर जुलाई माह तक पानी उपलब्ध होने लगेगा। दीपावास में पशु औषधालय खुलने से पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा गांव तेलीवाला विद्यालय एवं मौकलवास में दो-दो नये कमरों के निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है।

उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि से जनता की अपेक्षा गांव का विकास करने, दुख दर्द में काम आने, बिना किसी स्वार्थ के कार्य कराने तथा गांव में आपसी भाईचारा व प्रेम को बढावा देने की होती है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। विधानसभाध्यक्ष के लादी का बास में पहुंचने पर सभी ग्रामीणों ने डीजे के साथ अगवानी कर उन्हें शिलान्यास स्थल पर ले गये जहां पर विधिवत पूजा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधार शिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जनता ने जो लाठी उन्हें संभलवाई है उसी के अनुरूप जनकल्याण के कार्य कर रहा हॅू। श्रीमाधोपुर क्षेत्र में विकास कार्य इतने हुए हैं कि उनके उद्घाटन करने का समय भी नहीं निकाल पा रहा हॅू। गांवों में विद्युत, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी क्षेत्र के विकास का ध्यान देकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जनता का जो कर्जा है उस कर्जे को ब्याज सहित नहीं चुका पाऊंगा तो मूल चुकाने का प्रयास करूंगा इसमें दो राय नहीं। उन्होंने बताया कि लादी का बास पंचायत में पेयजल के लिए कुल 28 लाख 80 हजार रुपये व्यय कर सिंगलफेस नलकूप व हैण्डपम्पों को चालू कराकर पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने।
कार्यक्रमों के प्रारम्भ में ग्रामीणों ने विधानसभाध्यक्ष का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इन कार्यक्रमों में बलदेव दास महाराज व पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये और इन क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इन कार्यक्रमों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.सैनी, जिला परिषद सदस्य फूलचन्द, पंचायत समिति सदस्य संतरा देवी, पंचायत राज संस्थाओं के पंच-सरपंच सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो जन सुविधा भवन


सिरोही। समाचार। रमेश पेन्टर। आम जन को अपने काम के लिये जिला मुख्यालय आने पर छाया-पानी और विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक जिला मुख्यालय पर दो-दो जन सुविधा भवन बनाये जायेंगे। एक भवन जिला परिषद् कार्यालय में होगा तो दूसरा जिला कलेक्टे्रट में। इन केन्द्रों ...के निर्माण पर पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति में बनाये जा रहे इन सुविधा भवनों का शिलान्यास पूरे राज्य में एक साथ ग्यारह जून को होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। बजट घोषणा के अनुसार जिला परिषद कार्यालयों में बनाये जाने वाले जन सुविधा भवन मेें बैठकें, प्रशिक्षण तथा आमजन को विश्राम की सुविधा होगी। इसी प्रकार जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतीक्षा कक्ष सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। शिलान्यास समारोह के दौरान राज्य सरकार की रीति नीति एवं कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी देने के लिये समारोह स्थल पर ही प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी के दौरान आगन्तुकों को प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जायेगा जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी होगी। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर शिलान्यास समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिये हैं। दोनों ही भवनों का शिलान्यास एक ही स्थान एवं एक ही समय होगा। शिलान्यास समारोह का प्रभारी जिला कलेक्टरों को बनाया गया है।See More

Friday, June 1, 2012

सांचीयाव माता वार्शिकोत्सव की तैयारीयां जोरो पर
सिरोही [रमेश पेंटर ] समीपवर्ती जावाल कस्बे के नीलकण्ठ महादेव मंदिर के प्रथम वार्शिकोत्सव एवं सांचीयाव माता मंदिर का सांतवा वार्शिकोत्सव 2 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसको लेकर पूरे गांव में सजावत की गई है।31 मई को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही शुरू होने वाले तीन दिवसीय वार्शिकोत्सव की तैयारीयां जोरो पर है

वार्शिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्शक फूलों एवं लाईट रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।वार्शिकोत्सव का आगाज 31 मई को धार्मिक अनुश्ठानों के साथ किया जाएगा।रात में भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दिनेष राठौड एंड पार्टी सोजत शानदार प्रस्तुतियां देगे।महोत्सव के दुसरे दिन 1जून को सुबह कस्बें में शोभायात्रा व जलयात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकडो श्रद्धालू भाग लेंगे।षाम को हवन किया जाएगा तथा रात को भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें अल्का शर्मा एंड पार्टी झालावाड अपनी प्रस्तुतिया देंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 2 जून को सुबह शुभ मुर्हत में नीलकंठ महादेव एवं सांचीयाव माताजी का महाभिशेक,महापूजन एवं महाआरती की जाएगी।वहीं मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहन किया जाएगा।मंदिर में भगवान को महाभोग व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसका पधारे हुए सैकडो श्रद्धालु लाभ लेंगे।
खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित हो : कलेक्टर

सिरोही। रमेश पेन्टर। जिला कलेक्टर बन्ना लाल ने एक आदेश जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिले में माह जनवरी, 2012 से बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय अन्न योजना एवं अन्नपूर्णा योजना के चयनित लाभार्थियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन टिकिटों का वितरण किया जाकर उचित मूल्य विके्रताओं के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करवाया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण के पश्चात् भुगतान शुदा राशन टिकिट उचित मूल्य विके्रताओं के पास पडे है। इस संबंध में खाद्य मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव द्वारा जिला रसद अधिकारियों को विडियो कान्फ्रेस में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में राशन टिकिट जमा कराने के संबंध में निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशानुसार माह जनवरी से मई तक के राशन टिकिट एक मुश्त संबंधित कार्यालय में जमा कराये जावे व माह जून से प्रतिमाह वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के राशन टिकिट आगामी माह की 5 तारीख तक जमा किए जायेगें। राशन टिकिट सिरोही तहसील क्षेत्र के लिए जिला रसद कार्यालय में, आबूरोड तहसील क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय आबूरोड में तथा शेष तहसील क्षेत्र के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय में जमा कराये जायेगे। प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार प्रतिमाह जमा कराये जाने वाले योजनावार टिकिटों का वितरण प्रपत्र -20 में तीन प्रतियों में तैयार करेगा। प्रपत्र -20 की प्रथम प्रति मय राशन टिकिटों के संबंधित जमा कत्र्ता कार्यालय में तथा द्वितीय प्रति संबंधित खाद्यान्न थोक विके्रता के कार्यालय में जमा करायी जावेगी। तृतीय प्रति उचित मूल्य दुकानदार के पास रिकार्ड में सुरक्षित रखी जावेगी। समस्त जमा कर्ता कार्यालयों द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा जमा कराये गए राशन टिकिटों के विवरण की सूचना प्रत्येक माह तैयार की जावेगी। यह सूचना उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा प्रस्तुत प्रपत्र -20 के आधार पर तैयार की जाकर प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जिला रसद कार्यालय सिरोही को प्रेषित की जाएगी। थोक विके्रताओं द्वारा किसी भी उचित मूल्य दुकानदार को राशन टिकिट नहीं जमा कराने पर आगामी माह के खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जावेगी। यदि थोक विके्रता द्वारा बिल जमा रसीद देखें, खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाही की जायेगी। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा जमा कराये गए राशन टिकिट पर पेड एवं केन्सल की मोहर लगायी जावेगी। संबंधित प्रवर्तन निरीक्षक राशन टिकिटों के जमा करने की कार्यवाही में संबंधित जमाकत्र्ता कार्यालय के लिपिक को सहयोग करते हुए योजना की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करेगे।
सोमवार के दिन अधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें : कलेक्टर

सिरोही। रमेश पेन्टर। जिला कलेक्टर बन्ना लाल ने एक आदेश जारी कर बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय (अनुभाग-1) जयपुर के शासन उप सचिव के अनुसार सोमवार नॉन टूरिंग डे होते हुए भी कई कार्यालयों में अधिकारीगण दौरों पर रहते है, जिससे ग्रामीण जनता को अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने व राजकीय कार्यालयों से सम्बन्धित उनके कार्य अधिकरियों के न रहने से नहीं हो पाते हैं, यह राज्य सरकार की मंशा के विरूद्व है। भविष्य में प्रत्येक सोमवार (यथा संभव) दौरा रहित दिवस नॉन टूरिंग डे एवं बैठक रहित दिवस होगा। इस दिन प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकीय कार्य सम्पादित करेगें और जन सुनवाई करके नागरिको की समस्याओं का निराकरण करेगे।