सिरोही (राजस्थान)। जालोर जिले के मांडोली कस्बे से 1 किमी दूर स्थित भूतवास गांव में शादी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रतिभोज में सम्मिलित हुए लोगो के खाना खाने के बाद करिब 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गये जिन्हे तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुतवास गांव में मगाराम पुत्र तेजाराम चौधरी के घर करिबन 10 दिन पूर्व दो पुत्रियों एवं एक पुत्र की शादी हुई थी जिसके उपलक्ष्य मे शनिवार को रात्री जागरण एवं रविवार को सामुहिक भोजन रखा गया था।जिसमे आसपास के मांडोली,खेडा,रतपुरा एवं झांक के कई लोगो ने भाग लिया तथा खाना खाया फिर सभी अपने अपने घर गये उसके बाद एक एक करके लोगो को उल्टियाँ होने लगी तब लोगो को मांडोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाए गये और जब अस्पताल मे मरिजों की संख्या धीरे धीरे बढने लगी तो लोगो को आगे भीनमाल रैफर किये गये।मांडोली के महेन्द्रभाई जैन ने बताया कि नैत्र चिकित्सालय मे फोन कर तुरंत एम्बुलैंस कि व्यवस्था की।जैसे ही लोगो को इसकी भनक लगी तो मांडोली बस स्टैंड एवं अस्पताल के बाहर भीड एकत्रित हो गई व गांव मे अफरा तफरी मच गई।बाद में समाजसेवीयो की सहायता से लोगो को एम्बूलैस मे बिठाकर आगे भेजे गये।जानकारी अनुसार प्रतिभोज मे आए लोगो की तबीयत बिगडने का प्रथम कारण भोज मे बना खाना ही माना जा रहा है ।डाक्टरों की टीम ने पूरी जाच की एवं खाने के सेम्पल लिए। सूचना मिलने पर तहसीलदार, जितेन्द्र कुमार औझा, नायब तहसीलदार,सी एम एस ओ जालौर,ब्लाक चिकित्सा अधिकारी रामसीन,घटना स्थल पर पहुचे।करिब 6बजे जालोर से जिला कलेक्टर श्री केवल कुमार शर्मा मांडोली पहुचे एवं मरिजो के हाल चाल पूछे।रामसिह, ने कहा की खाना खाने से लोगो की तबीयत बिगडी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांडोली मे भर्ती हुए कुल मरिजो की संख्या 40 से ज्यादा थी। चौधरी हौस्पिटल भीनमाल मे करिब 20-25 की संख्या बताई गई। मरिज मगाराम, पीराराम, जोगाराम, खंगाराराम, भबुताराम, पाचाराम एव अन्यों की हालत सामान्य है।
रमेश पेन्टर, सिरोही (राजस्थान)
No comments:
Post a Comment