Friday, June 3, 2011

राज परमार फिल्म अभिनेता ने बालीवुड में किया 5 वर्ष पूरा


सिरोही (राजस्थान)। जालोर जिले के एक छोटे से कस्बे रामसीन में जन्में व पढे लिखे एक 23 वर्षीय युवा कलाकार ने अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जालोर जिले का नाम रोशन किया है।
हिन्दी एलबम से अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाले रामसीन (जालोर) के वेलाजी परमार के सुपुत्र राज परमार ने बालीबुड में 4-5 वर्ष पूरे कर लिए है इन वर्षो के अन्तराल मे राजपरमार ने काफी कुछ अपना नाम कमाया है,परमार की कई हिन्दी, राजस्थानी, गुजराती एलबमों के अलावा भी कुछ हट के रोल (एक्टिंग) करना चाहते है।
राज परमार ने बताया की मेरी उम्र 23 वर्ष है। मैंने अपनी पढ़ाई रामसीन में ही की 12वीं कक्षा पास करने के बाद मे बिजनेश के लिए मे अहमदाबाद आ गया। ड्रामा करना, क्रिकेट खेलना आदि मेरा बचपन का शौक है, उसी शौक ने मुझे आज इस मुकाम तक पहुचाया। परमार ने एमटीवी रियलटी शो भी अच्छा काम किया है उसके बाद दो एलबम बनाई जो हिट हो गई और उनका कैरियर चमकता गया।
उभरते बालीवुड अभिनेता राज परमार से रमेश सुथार पेन्टर की बातचीत 


उनकी एलबम दिल मिला दिल मिला रिलीज होने के बाद उन्हे कई ऑफर आए। उसके बाद सोनी के नखरे मे बखूबी भूमिका निभाइ। यहाँ प्र्रस्तुत है राज परमार से रमेश पेंटर की हुई विस्तृत वार्ता के प्रमुख अंश :-
प्रश्न :- 
अपने पहले एलबम के बाद आप किसी दूसरे एलबम में नजर नहीं आए ? 
राज परमार:- अभी 3-4 साल ही हुए है बालीबुड में कदम रखे अगला एलबम जल्द आने वाला है।
प्रश्न:- क्या फिल्मों में भी काम करने का इरादा है आपका ?
राज परमार:-
अभी कुछ बता सकता मगर कोशिश और तमन्ना है कि फिल्मों में भीं काम करूँ।
प्रश्न:-क्या आप पालिटिक्स पंसद करते है ?
राज परमार:-नही मे पालिटिक्स नही समझता,मै हमेशा फिल्मों/एलबमों में काम कर लोगों का मनोरजंन करता रहुंगा
प्रश्न:- कोई समस्या ?
राज परमार:- नहीं मुझे किसी बात की समस्या नहीं मैंने जिन्दगी में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया तो फिर समस्या किस बात की
               आखिर राज परमार बडे़ ख्यालों से कहते हैं कि आज के दुसरें कलाकारों को कहता हूँ।  कि मेहनत और लगन अपनी जगह हैं, लेकिन अगर आप विनम्र नहीं हैं झुककर चलना नहीं आता तो फिर आप बडे़ स्टार भले ही बन जाए लेकिन बडे़ इंसान नहीं हो सकते।

No comments: