Saturday, June 17, 2023

महातूफान में सिरोही कलक्टर व एस पी ने फील्ड में संभाला मोर्चा*

 *महातूफान में सिरोही कलक्टर व एस पी ने फील्ड में संभाला मोर्चा* 


 *सभी अधिकारी व कार्मिक है अलर्ट मोड़ पर* 





सुरेश जुगनू वलदरा

सिरोही । जिले में महातूफान को लेकर आई चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल व पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी ने किसी तरह आमजन को तकलीफ नही हो और किसी भी आपदा पर तत्काल राहत मिले उसके लिए पूरे एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट मोड़ पर रखते हुए दोनों फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं व हालातो का जायजा ले रहे है ।  जुगी झोपड़ियों व गाडलियो को कोई तकलीफ नही हो उसके लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भिजवा कर उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाई गई है ।जिन स्थानों पर नगर परिषद ने इनको शिफ्ट किया है उन स्थानों पर  भी वे दोनों पहुच रहे है ।रामपुरा, पालड़ी,व अंगोर बांध पर भी दोनों ने विजिट कर व्यवस्थाओं को देखा। 


 *कल बन्द रहेंगे महानरेगा पर काम* 


कलक्टर ने रेड अलर्ट को देखते हुए 18 जून को महानरेगा के काम बंद रखने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने बताया कि फील्ड में सभी अधिकारी व कार्मिक हालातो पर नजर बनाए हुए है । तेज वर्षा के कारण जिले में चौमासे के हालात बने है और नदी नाले भी बहने लगे है और आबू के पहाड़ों से झरने भी बहने लगे है ।


 *आपदा में मदद को लेकर समन्वयन है गजब का* 


इस तरह की आपदा में एडमिनिस्ट्रेशन ,पॉलिटिशियन व समाज सेवी लोग व संस्थाओं का समन्वयन का  इस जिले में बेजोड़ नमूना है । जिले के कंट्रोल रूम भी एक्टिव भूमिका निभा रहे है।

Wednesday, August 24, 2022

आमजन बरसात के मौसम में लापवाही नहीं करें- सतर्क रहें

 आमजन बरसात के मौसम में लापवाही नहीं करें- सतर्क रहें

सिरोही, 24 अगस्त। जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा का दौर निरंतर जारी है और जिले में काफीं नदी नाले भी उफान पर हैं, ऐसी स्थिति को देखते हुए कोई भी आमजन नदी, नाले को पार करने की कौशिश नहीं करें एवं मौके पर उपस्थित प्रशासन व पुलिस कार्मियों को आवश्यक सहयोग दें साथ ही जिन सडकों पर रपट / काज वे बने हुए है, तथा जहां से वर्षा का तेजी बहाव हो रहा है उस स्थान पर कोई भी व्यक्ति अपना वाहन पानी के अन्दर नहीं उतारें ताकि जनहानि से बचा जा सके। 
उन्होंने कहा कि आमजन जलाश्यों, नदी, नालों एवं सीवरेज मेनहाॅल से दूर रहें बारिश मौसम में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। 

Saturday, September 5, 2020

इकबालखान बने राष्ट्रीय महासचिव व अजय त्यागी प्रदेशाध्यक्ष

 *प्रैस विज्ञप्ति*


आल इण्डिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री फरीद कादरी ने राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की संगठन के प्रति वफादारी, कर्तव्यनिष्ठा और कार्यशैली को देखते हुए श्री इकबाल खान को राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही श्री इकबाल खान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे पदभार ग्रहण करने से राजस्थान मे रिक्त हुए प्रदेशाध्यक्ष पद पर श्री  अजय त्यागी को नियुक्त करते हुए समस्त राजस्थान मे नवीन कार्यकारिणी गठन करने बाबत निर्देशित किया। कल देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के समस्त कार्यकर्ताओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय त्यागी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमती राखी शुक्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष,   श्री दिनेश अदिवाल को प्रदेश महासचिव व  श्री विरेन्द्र आभाणी को प्रदेश संयोजक, श्री  राजेंद्र छंगाणी को प्रदेश उप संयोजक, श्री रमेश सुथार को प्रदेश सचिव व श्री जेताराम परिहार को प्रदेश मीडिया प्रभारी 

नियुक्त किया है। राजस्थान के समस्त पदाधिकारीयो से चर्चा के पश्चात आगामी तीन-चार दिन मे प्रदेश के सभी जिलो मे जिलाध्यक्षो की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। कार्यकारिणी गठन के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाऐ दी।

Tuesday, January 8, 2013

अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक

सिरोही, 8 जनवरी। (रमेश पेन्टर) प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लम्बित प्रकरणोंं के निस्तारण के लिए एक विशेष अभियान ‘‘ निराकरण 12 से 30 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।
    जोधपुर मण्डल के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बद्रीनारायण दायमा इस अभियान के संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी होगें तथा इसी कार्यालय के वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। प्रांरभिक शिक्षाधिकारी में कार्यरत कार्मिक लम्बित परिवाद प्रार्थना पत्र के साथ मय आवश्यक दस्तावेज व सलंग्नकों के नोडल अधिकारी को प्रेषित कर अपना प्रकरण दर्ज करवायेगे। प्राप्त सभी प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी प्राप्ति रसीद भी दी जायेगी। प्रकरण जिस जिला शिक्षाधिकारी या Žलॉक प्रांरभिक शिक्षाधिकारी से होगा उस अधिकारी को प्रेषित करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा।
   उप निदेशक मण्डल जोधपुर के सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ उप जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस अभियान के दौरान निदेशालय बीकानेर , उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर एवं संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा एवं प्रभारी अधिकारी की नियुित की जाएगी। इस अभियान में अवकाश प्रकरण, विभागीय जांच, बकाया भुगतान, पेंशन प्रकरण, एसीपी , विकलांग वाहन भत्ता, एपीआर पूर्ण करना, सेवा रिकार्ड पूर्ण करना , एवं उसकी प्रतिलिपि देना, जीपीएफ व एस आई पास बुक पूर्ण करना, स्वैच्छिक अनुपस्थित प्रकरण एवं अंशदायी पेंशन योजना ( एनपीएस) से संबंधित परिवाद दर्ज किए जायेगे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान


सिरोही, 8 जनवरी।  (रमेश पेन्टर)   प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज जिले में 10 जनवरी से होगा। इस अभियान के तहत  आयोजित होने वाले शिविरों में राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित आम जन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। शिविरों का आयोजन पंचायत समितिवार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। जिला कलटर मदनसिंह काला अभियान में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम तय किया  है।
                 तय कार्यक्रमानुसार जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 जनवरी को ग्राम रामपुरा, ध्रुबाणा, उडवारिया, नया सानवाडा , दोयतरा में, 11 को खाम्बल, पोसितरा, आदर्श डूंगरी, चण्डेला में, 12 को डोडुआ, ओडा, सेलवाडा, काछोली, उपलाखेजडा में, 14 को मांकरोडा, नारादरा, निम्बज, उन्दरा, गिरवर में, 15 को सिन्दरथ, धाण, माण्डवाडा खालसा , उपलागढ में, 16 को मनादर, वरमाण, भीमाणा,बहादुरपुरा में, 17 को कृष्णगंज,रोहुआ, सिवेरा, निचलागढ में, 18 को सनपुर , झाडोली वीर, रायपुर,  कोजरा, जायदरा में, 19 को सिलदर , पामेरा, वाटेरा,देलदर में, 21 को आमलारी, कैलाशनगर, अनादरा, वरली, ओर में, 22 को वेलागरी, दोलपुरा, ईशरा, खडात, 23 को सरतरा, पालडी एम, मारोल, माण्डवाडा देवस्थान, सांतपुर में, 24 को हालीवाडा, अरठवाडा, नागाणी, मोरस, सियावा में, 29 को मेर माण्डवाडा, गुलाबगंज, नांदिया, सुरपगला में, 30 को वाण, जीरावल, वासा में, 31 जनवरी को जैला, दत्ताणी व आमली में शिविर आयोजि किए जायेगे।
                इसी प्रकार  एक फरवरी को तवरी, अन्दौर, डबाणी, तेलपुर, जाम्बुडी में,  2 को मंडीया, बागसीन, सोरडा, भूला, मावल में, 4 को फुगंणी, पीथापुरा, घरट, आकराभट्टा में, 5 को कालन्द्री, मोरली, बांट, बसन्तगढ, €यारिया में, 6 को मोहŽबतनगर, भेरूगढ, वालोरिया, मंूगथला में, 7 को नवारा, पोसालिया, धवली,अजारी, आवला में, 8 को जोलपुर में एवं 9 फरवरी को मण्डवारिया, उत्थमण, गुन्दवाडा, लौटाणा , चनार में , 11 को बरलूट, पादर, सनवाडा आर, मोरथला में, 12 को मनोरा, चूली,डाक, जनापुर, किवरली में, 13 को वराडा, छीबागांव, जेतावाडा, वीरवाडा, आमथला में, 14 को भूतगांव, रोवाडा, वासन, रोहिडा , ओरिया, 15 को जावाल, मकावल, पेशुआ, 16 को उड, आल्पा, सिरोडी , झाडोली, 18 पाडीव, जोगापुरा, सोनेला , धनारी में, 19 को गोल, रूखाडा,मगरीवाडा, अचपुरा में, 20 को गोयली, केसरपुरा, लूणोल, भारजा में, 21 को बाल्दा, जोयला, दांतराई, नितौडा में, 22 को मंडार, भावरी में, 23 को बडगांव, भटाणा में, 26 फरवरी को वेराजेतपुरा व रेवदर में शिविर लगाए जाएगे।