Saturday, June 17, 2023

महातूफान में सिरोही कलक्टर व एस पी ने फील्ड में संभाला मोर्चा*

 *महातूफान में सिरोही कलक्टर व एस पी ने फील्ड में संभाला मोर्चा* 


 *सभी अधिकारी व कार्मिक है अलर्ट मोड़ पर* 





सुरेश जुगनू वलदरा

सिरोही । जिले में महातूफान को लेकर आई चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल व पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी ने किसी तरह आमजन को तकलीफ नही हो और किसी भी आपदा पर तत्काल राहत मिले उसके लिए पूरे एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट मोड़ पर रखते हुए दोनों फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं व हालातो का जायजा ले रहे है ।  जुगी झोपड़ियों व गाडलियो को कोई तकलीफ नही हो उसके लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भिजवा कर उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाई गई है ।जिन स्थानों पर नगर परिषद ने इनको शिफ्ट किया है उन स्थानों पर  भी वे दोनों पहुच रहे है ।रामपुरा, पालड़ी,व अंगोर बांध पर भी दोनों ने विजिट कर व्यवस्थाओं को देखा। 


 *कल बन्द रहेंगे महानरेगा पर काम* 


कलक्टर ने रेड अलर्ट को देखते हुए 18 जून को महानरेगा के काम बंद रखने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने बताया कि फील्ड में सभी अधिकारी व कार्मिक हालातो पर नजर बनाए हुए है । तेज वर्षा के कारण जिले में चौमासे के हालात बने है और नदी नाले भी बहने लगे है और आबू के पहाड़ों से झरने भी बहने लगे है ।


 *आपदा में मदद को लेकर समन्वयन है गजब का* 


इस तरह की आपदा में एडमिनिस्ट्रेशन ,पॉलिटिशियन व समाज सेवी लोग व संस्थाओं का समन्वयन का  इस जिले में बेजोड़ नमूना है । जिले के कंट्रोल रूम भी एक्टिव भूमिका निभा रहे है।